रक्षा बंधन 2023: इस समय है राखी शुभ मुहूर्त

हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रक्षा बंधन का त्योहार हर साल श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। लेकिन इस बार 2023 में राखी के दिन पूरे दिन भद्रा का अशुभ मुहूर्त लगा हुआ है। भारतीय ज्योतिष के अनुसार भद्रा काल में राखी बांधना शुभ नहीं होता है। इसलिए रक्षाबंधन में बहनों को अपने भाइयों को भद्रा काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए।
2023 में सावन की पुर्णिमा तिथि और रक्षाबंधन
इस वर्ष सावन की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 30 अगस्त सुबह 10 बजकर 59 मिनट से होगा और अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 05 मिनट पर समाप्त होगी। लेकिन इस वर्ष पूर्णिमा तिथि लगने के साथ ही भद्रा का मुहूर्त भी आरंभ हो रहा है। भद्रा का मुहूर्त 30 अगस्त सुबह 10 बजकर 59 मिनट से रात 09 बजकर 02 मिनट तक रहेगा। यानि भद्रा काल बीतने के बाद ही राखी बांधना उपयुक्त रहेगा।
रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त 2023
हिन्दू पंचांग और ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को ही भद्रा काल बीतने के बाद मनाया जाएगा। सुबह 10:59 बजे से भद्रा काल का मुहूर्त रात्रि 09:02 बजे तक रहेगा। यानि 30 अगस्त रात्रि 09:02 के बाद राखी बांधना उचित होगा। इसके अलावा 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक भी राखी बांधी जा सकती है। हालांकि 30 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाना ज्यादा अच्छा है।
सावन पूर्णिमा तिथि आरंभ- 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 59 मिनट से पूर्णिमा तिथि समापन- 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त – रात्रि 09:03 से मध्यरात्रि 12:28 तक
31 अगस्त सुबह 07:05 बजे तक सावन की पुर्णिमा रहेगी। इसके बाद भाद्रपद (भादों) माह शुरू हो जाएगा।