मंगलवार 10 अक्टूबर को हैदराबाद में खेले गए वर्ल्ड कप के रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया है। यह जीत पाकिस्तान के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे पहले वह अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में हार गया था।
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के शानदार शतकों की बदौलत पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। वे आसानी से विश्व कप के इतिहास के अब तक के सबसे बड़े सकोर 345 रनों को चेज़ कर सके।
श्रीलंका ने दिया था 345 रनों का बड़ा लक्ष्य
हैदराबाद के स्टेडियम में शुरू हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 344 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस (122) और सदीरा समरविक्रमा (108) ने शानदार शतक जड़े। श्रीलंका के पथुम निसांका ने भी शानदार अर्धशतक बनाते हुए 51 रन बनाए।

पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 66 रन देकर 1 विकेट लिया जबकि हसन अली 4 विकेट लेने में कामयाब रहे। हारिस रऊफ़ भी दो विकेट लेने में सफल रहे।
अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान ने जड़े शतक
अपने कैरियर का सिर्फ पांचवां वनडे खेल रहे शफीक ने तूफानी 103 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली। बाबर आज़म के 10 रनों पर आउट होने के बाद ऐसा लग रहा था जैसे पाकिस्तान की टीम के लिए 345 रनों का लक्ष्य मुश्किल हो जाएगा।
लेकिन रिजवान ने नाबाद 131 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान की जीत पक्की कर दी। पाकिस्तान ने श्रीलंका के कुल स्कोर 344/9 को 48.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। यह पाकिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 में पहली जीत है।
श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने 60 रन देकर 2 विकेट लिए। पाकिस्तान का अगला मैच भारत के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को होना है।