पाकिस्तान के मोहम्मद बाबर आज़म, जिन्हे सिर्फ बाबर आज़म के नाम से जाना जाता है, अपनी फजीहत खुद करवा बैठे हैं। 10 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में वे 15 गेंदों पर महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। वर्ल्ड कप में वे लगातार दूसरे मैच में बिना कोई बड़ी पारी खेले पवैलियन लौट गए।
एक्स्पर्ट्स की मानें तो इस मैच में वे अपनी गलती से ही जल्दी आउट हुए। वाइड जा रही बॉल पर ज़बरदस्ती शॉट लगाने के चक्कर में वे आउट हो गए। बस फिर क्या था! बाबर आज़म के खराब प्रदर्शन की पाकिस्तान और भारत में सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है। मज़ाक करने वाले और ताना कसने वाले उन्हे किसी भी हाल में छोड़ने को तैयार नहीं हैं।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी टिकी है बाबर आज़म पर
बाबर आज़म ना सिर्फ पाकिस्तान के कप्तान हैं बल्कि वे पाकिस्तानी बल्लेबाजी में सबसे अहम खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान को कई बार वे शानदार जीत दिला चुके हैं। हालांकि इस वर्ल्ड कप में अब तक वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में बाबर आज़म नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलते हुए सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे।
बाबर फ्लॉप, शफ़ीक ने किया कमाल
पाकिस्तानी टीम श्रीलंका के 354 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करने उतरी थी। 8वां ओवर दिलशान मदुशंका कर रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान बाबर आज़म स्ट्राइक पर थे। दिलशान मदुशंका की ये गेंद लेफ्ट वाइड जा रही थी।

बस इसी वाइड गेंद पर शॉट खेलकर चौका मारने के चक्कर में वे अपना विकेट गंवा बैठे। गेंद बाबर के बल्ले से छूकर सीधे विकेट कीपर के हाथों में चली गई। अगर बाबर आज़म ने इस गेंद को छोड़ दिया होता तो ये आराम से वाइड गेंद हो जाती। बाबर गेंद को सही टाइम नहीं कर पाये और इसका उन्हे खामियाजा भुगतना पड़ा।
सोशल मीडिया पर उनके फैंस भी गुस्सा हैं। कई लोगों ने तो यहाँ तक कह दिया कि बाबर आज़म सिर्फ नेपाल, जिम्बाव्बे, और हॉन्गकांग जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ ही रन बनाते हैं।
वैसे पाकिस्तान ने इस मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया है। मोहम्मद रिज़्वान और अब्दुल्लाह शफ़ीक के शतकों की बदौलत पाकिस्तान ने आईसीसी विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज़ को हासिल कर लिया।