“टू व्हीलर लोन पर 7.49% ब्याज़ देकर मुफ़्त में पाइये 6,999 रूपए का बॉट स्मार्टवॉच साथ में 100% तक फंडिंग और हाइपोथीकेशन का झंझट नहीं”
टू व्हीलर खरीदना किसी के लिए आसान है तो किसी के लिए मात्र एक सपना। लेकिन अब यह आपके लिए सिर्फ एक सपना नहीं रह जायेगा। जी हाँ! L&T Finance लेकर आया है फेस्टिवस वाइब ड्रीम राइड्स ऑफर। आइये जानते हैं इस धमाकेदार ऑफर के बारे में:
फेस्टिवस वाइब ड्रीम राइड्स ऑफर:
L&T फाइनेंस आपके लिए लेकर आया है एक ज़बरदस्त लोन ऑफर जिसके तहत बहुत ही कम अमाउंट की ब्याज राशि देकर आप अपनी ड्रीम बाइक घर ले जा सकते है और इसके साथ ही आपको मिलेगा 6,999 रूपए का बॉट का वेव मैग्मा स्मार्टवॉच।

आपका मनपसंद मोटरबाइक आपको केवल 7.49% ब्याज राशि दर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। तो हो जाइये तैयार और ले आइये अपनी ड्रीम बाईक और साथ में डिजिटल स्मार्टवॉच।
L&T फाइनेंस आवश्यक योग्यता और दस्तावेज़ीकरण:
योग्यता की बात करें तो आपकी उम्र 18 से 65 वर्ष के अंदर होना चाहिए। और दस्तावेज़ीकरण के तहत आपको कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स जमा करने होंगे। जैसे की: पैन कार्ड, आधार कार्ड, वर्तमान पता प्रमाण, बैंक विवरण (वैकल्पिक) ।

L&T फाइनेंस इंस्टेंट अप्रूवल:
L&T फाइनेंस टू व्हीलर लोन के तहत आपको इंस्टेंट अप्रूवल यानि की मंजूरी मिल जाएगी और साथ में ऑन-रोड कीमत का 100% तक फंडिंग* भी दिया जायेगा। सबसे बड़ी बात तो ये है की कोई भी हाइपोथीकेशन यानि की बंधक रखने की कोई जरूरत नहीं होगी। आप आज ही अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर, एलएंडटी फाइनेंस प्रतिनिधि से मिलकर इस ऑफर का लाभ उठाएं।