Home Bollywood असली बंदूकों के साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं कमल हासन : KH233...

असली बंदूकों के साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं कमल हासन : KH233 फिल्म के लिए मशीन गन चलाते आए नजर

0

कमल हासन अपनी अगली फिल्म  ‘KH233’ के लिए ज़ोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक विडियो पोस्ट हुआ है जिसमें वे असली बंदूकों के साथ प्रशिक्षण लेते दिखाई दे रहे हैं। एच विनोथ के डाइरैक्शन में बन रही फिल्म KH233 में धमाकेदार एक्शन सीन होने की उम्मीद लग रही है।

फिल्मों के अलावा असल जिंदगी में भी कमल हासन का बंदूकों के प्रति प्यार सभी जानते हैं। राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के सोशल मीडिया अकाउंट ने जिस क्लिप को साझा किया है उसमें एक्टर विभिन्न प्रकार के हथियारों के साथ ट्रेनिंग लेते दिख रहे हैं।

क्लिप में भारी बंदूकों और मशीन गन के रेकोइल को कमल हासन बड़ी आसानी से संभालते दिख रहे हैं। कमल हासन की पिछली रिलीज फिल्म विक्रम में भी उन्हे बंदूकों के साथ एक्शन करते देखा गया था। हालांकि नए प्रोमो को देखकर ऐसा लग रहा है कि KH233 विक्रम मूवी की तरह एक एक्शन फिल्म होगी जिसमें एक्शन और हथियारों के सीन होंगे।

वैसे पहले एक इंटरव्यू में कमल हासन बता चुके हैं कि उन्हें बचपन से ही बंदूकों का शौक रहा है। हालांकि उनके पास बंदूकों का एक बड़ा संग्रह है, लेकिन उन्होंने कभी भी बंदूकों का इस्तेमाल शिकार के लिए नहीं किया है। खैर जो भी हो KH233 मूवी में एक्शन सीन जबर्दस्त होंगे और फैंस को ये पसंद आने की उम्मीद है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version