‘Jawan’ Box Office Collection Day 12: 850 करोड़ के क्लब में शामिल हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 850 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म रिलीस के दसवें दिन बाद ही दुनियाभर में 797.50 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी थी। फिलहाल जवान फिल्म 866.82 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।
अब जवान फिल्म शाहरुख खान की पठान और गदर 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। फिल्म में शाहरुख खान विक्रम राठौड़ और उनके बेटे आज़ाद के डबल रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त स्पेशल अपियरेंस में हैं।


रविवार 17 सितंबर को ही फिल्म ने अकेले भारत में 34.26 करोड़ का बिज़नस किया है। वीक 2 के शुक्रवार यानि 15 सितंबर को जवान का कलेक्शन 18.1 करोड़, शनिवार को 30.10 करोड़ और रविवार को 34.26 करोड़ का कलेक्शन हुआ है। आज यानि 18 सितंबर सोमवार को फिल्म के 16 से 19 करोड़ की कमाई करने का अंदाजा है।


जवान का अब तक का टोटल इंडिया नेट कलेक्शन (After Day 12) 491.63 करोड़ का है। 7 सितंबर को रिलीज हुई जवान फिल्म के निर्देशक एटली हैं। उम्मीद है कि जवान जल्द ही 1000 करोड़ के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के क्लब में शामिल हो जाएगी।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.