Jawan box office collection day 1: शाहरुख खान की फिल्म बनी हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी ओपेनिंग वाली फिल्म, ‘पठान’ का रिकॉर्ड भी टूटा

शाहरुख खान की ‘जवान’ फिल्म हिन्दी सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ओपेनिंग वाली फिल्म बन गई है। रिलीज होने के पहले ही दिन इस फिल्म ने कमाई के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिये।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ों की मानें तो जवान फिल्म ने पहले दिन भारत में कुल 75 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म ने पहले दिन के 75 करोड़ में से 65 करोड़ सिर्फ हिन्दी भाषा में और तमिल और तेलेगु भाषाओं में 5-5 करोड़ का कलेक्शन किया है।
जवान ने इस बम्पर ओपेनिंग के साथ किसी भी हिंदी फिल्म का एक दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है। अब यह फिल्म पहले दिन 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। इससे पहले पठान ने इस साल की शुरुआत में 57 करोड़ रुपये की ओपेनिंग के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया था।
जवान फिल्म दुनियाभर में लगभग 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार जवान को विश्व स्तर पर पहले दिन कम से कम 45 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद है। वैश्विक कमाई को जोड़ दिया जाए तो इसकी पहले दिन की कुल कमाई 120 करोड़ रुपये होनी चाहिए।
100 करोड़ की ओपेनिंग वाली दो फिल्में देने वाले शाहरुख खान बॉलीवुड के अकेले ऐसे एक्टर बन गए हैं। उनकी पठान और जवान दोनों 100 करोड़ की ग्लोबल ओपेनिंग वाली फिल्में हैं।