भारत ने आईसीसी विश्व कप 2023 के 12वें मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह रोमांचक मुक़ाबला खेला गया। भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान द्वारा दिये गए 192 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 30.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार आठवीं जीत है। भारत इस वर्ल्ड कप में पहले ही ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान को हरा कर अपनी मजबूत स्थिति बनाए हुए है। अब टीम इंडिया के 3 मैचों में कुल 6 पॉइंट्स हो गए हैं।
Ind vs Pak World Cup: भारत के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दिखाया दम
इस वर्ल्ड कप मैच में सबसे अहम भूमिका भारतीय गेंदबाजों ने निभाई। भारतीय गेंदबाजों के आगे बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज नहीं टिक सके। पूरी पाकिस्तान की टीम महज 42.5 ओवरों में 191 रन ही बना सकी। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होने 7 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट लिए।

पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 50 रन बाबर आज़म ने बनाए। जबकि पिछले मैच में शतक लगाने वाले मोहम्मद रिजवान 49 रन बना सके। पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
रोहित ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर ढाया कहर
पाकिस्तान के 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया और 7 विकेट से ये मैच जीत लिया। टीम में वापसी करने वाले शुबमन गिल सिर्फ 16 रन ही बना सके। विराट कोहली भी 16 रन बनाकर चलते बने।

हालांकि रोहित शर्मा ने डटकर पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना किया और 63 गेंदों में शानदार 86 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से श्रेयस अय्यर ने 53 रन और केएल राहुल ने 19 रन बनाकर जीत दिलाई।
प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह
इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह रहे। भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए वर्ल्ड कप मैच में यह दूसरा मौका है जब कोई गेंदबाज प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। आज से 24 साल पहले 1999 में भारत के वेंकटेश प्रसाद प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम लगातार तीन मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे ऊपर है। भारत का वर्ल्ड कप में अगला मैच 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश से होना है। पाकिस्तान को अपना अगला मैच बेंगलुरु में 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।