अगर आप भी इस नवरात्री में अपनी नई मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं, तो होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज बिहार में नवरात्री स्पेशल फेस्टिव धमाका के तहत सबसे किफायती और ईंधन की बचत करने वाली मोटरसाइकिल होण्डा शाइन 100 और होण्डा शाइन 125 को बहुत ही किफायती दाम पर बाजार में उतारा गया है।
होण्डा शाइन 100 के फीचर्स और पावरफुल इंजन:
होण्डा शाइन 100 में पीजीएम-एफआई इंजन है, यह वज़न में हल्का और नए-नए फीचर्स के साथ उपलब्ध है। पीजीएम-एफआई सिस्टम से मोटरसाइकिल के इंजन को लगातार पॉवर आउटपुट, ईंधन की उच्चतम बचत की क्षमता मिलना और साथ ही कार्बन का कम उत्सर्जन होता है।

इसमें इंजन इनहिबिटर के साथ साइड-स्टैंड भी दिया गया है। साथ ही इक्वैलाइजर के साथ कॉम्बी ब्रेक सिस्टम जो इसे सुविधाजनक और आरामदायक बनाता है। लॉन्ग व्हीलबेस और हाई ग्राउंड क्लियरेंस रफ्तार तेज होने पर भी सुरक्षा प्रदान करता है।
होण्डा शाइन 125 के फीचर्स और पावरफुल इंजन:
नई रियल ड्राइविंग एमिशन के अनुसार होंडा ने इस मोटरबाइक में एन्हांस्ड स्मार्ट पावर तकनीक तथा OBD2- कंप्लेंट 125 cc PGM-FI इंजन का उपयोग किया है। यह इंजन 10.3 hp की पीक पावर तथा 11 Nm का पीक टॉर्क को जेनरेट करता है, जिसे फाइव-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा, इसके इंजन में फ्रिक्शन रिडक्शन टेक्नोलॉजी मिलती है।

शाइन 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स तथा रियर में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक-टाइप रियर शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है। इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा है।
100 पे 100 का ऑफर:
शाइन 100 और शाइन 125 के लिए हौंडा कंपनी ने विशेष नई फाइनेंस स्कीम “100 पे 100” का विशेष ऑफर दिया है, इस ऑफर के तहत ग्राहक जीरो डॉक्युमेंटेंशन चार्ज, नो एडवांस ईएमआई तथा केवल 1 रुपये की प्रोसेसिंग फीस जैसे बेनेफिट्स का लाभ फठा सकते हैं।
शाइन 100 और शाइन 100 की एक्स शो रूम कीमत
नवरात्री स्पेशल फेस्टिव धमाका के तहत होण्डा शाइन 100 की एक्स शो रूम कीमत 62,900 रूपये है वहीं होण्डा शाइन 125 की एक्स शो रूम कीमत 79,100 रूपये है। यह विशेष ऑफर केवल बिहार के लिए ही दी जारही है। तो किस बात की देरी है, अभी अपने नजदीकी शोरूम जाइये और इस नवरात्रि अपने घर शाइन लाइए।