हरतालिका तीज 2023: व्रत पूजा मुहूर्त, विधि, महामंत्र

इस वर्ष हरतालिका तीज 18 सितंबर को मनाई जा रही है। मुख्य रूप यह त्यौहार से विवाहित स्त्रियों द्वारा मनाया जाता है। इस व्रत के दौरान महिलाएं 24 घंटे के लिए निर्जला उपवास करती हैं। पूजा मुहूर्त के दौरान, वे भगवान शिव तथा देवी पार्वती की पूजा करती हैं तथा सोलह श्रृंगार भी करती हैं।
व्रत पूजा मुहूर्त :
हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष 2023 में यह त्यौहार 18 सितंबर को मनाया जाएगा। 17 सितंबर को तृतीया तिथि सुबह 11:08 बजे शुरू होगी तथा 18 सितंबर को दोपहर 12:39 बजे समाप्त हो जाएगी।

हरितालिका व्रत की विधि?
प्रातः काल उठकर व्रत का संकल्प लें तथा निर्जल उपवास रखे।आप फलाहार भी व्रत रख सकते हैं। भगवान शिव तथा माता पार्वती के सम्मुख घी का दीया जलाएं तथा फल-फूल, मिठाई इत्यादि अर्पित करें। देवी पार्वती को सौभाग्य से जुड़ें सामान अर्पित करें। तथा अपनी सास को भी सौभाग्य के सामान दें। भगवान शिव तथा माता पार्वती के पूजा के पश्चात ही व्रत का पारण करें।
हरितालिका तीज महामंत्र :
“हे गौरीशंकर अर्धांगी यथा त्वां शंकर प्रिया।”
“तथा माम कुरु कल्याणी, कान्तकांता सुदुर्लभाम।।”
श्रद्धापूर्वक, मंत्र का 11 माला जाप करें।