Ganesh Chaturthi 2023: व्रत, पूजा मुहूर्त

आज है गणेश चतुर्थी 2023, यह पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की “चतुर्थी तिथि” को मनाया जाता है। इस वर्ष गणेश चतुर्थी का पर्व आज यानी 19 सितंबर से 28 सितंबर तक रहेगा।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज ही के दिन भगवान गणेश जी का प्राकट्य हुआ। मान्यतानुसार, आज के दिन श्री गणेश जी धरती पर आकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। गणेश चतृर्थी पर्व 10 दिनों तक मनाया जाता है, जिसे गणेश महोत्सव के नाम से जाना जाता हैं। इस अवधि तक गणेश जी धरती पर ही निवास करते हैं, गणेश महोत्सव अनंत चतुर्दशी तक चलता है।
गणेश चतुर्थी 2023 पूजा मुहूर्त
इस वर्ष, गणेश चतुर्थी आज यानी 19 सितंबर को मनाई जा रही है तथा मूर्ति विसर्जन दस दिनों बाद 28 सितंबर, गुरूवार को किया जायेगा। चतुर्थी तिथि प्रारंभ: 18 सितंबर – 12 : 39 मिनट (दोपहर)
चतुर्थी तिथि समापन: 19 सितंबर – 1 : 43 मिनट (दोपहर)