चंद्रमुखी 2 की रिलीज टली: कंगना रनौत की फिल्म अब 28 सितंबर को होगी रिलीज

राघव लॉरेंस और कंगना रनौत स्टारर चंद्रमुखी 2 फिल्म की रिलीज टल गई है। अब यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी। इससे पहले पी वासु के डाइरेक्शन में बनने वाली हॉरर-कॉमेडी चंद्रमुखी 2 मूवी 15 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।
इंडस्ट्री ट्रैकर लेट्ससिनेमा और 123तेलुगू की रिपोर्ट्स के मुताबिक चंद्रमुखी 2 को तकनीकी कारणों से 28 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने अभी हाल ही में इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था। चंद्रमुखी 2 में वडिवेलु, राधिका सरथकुमार, लक्ष्मी मेनन, महिमा नांबियार जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में म्यूजिक ‘नाटू-नाटू’ फेम एमएम कीरवानी ने दिया है।
फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने का हालांकि कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है। 123 तेलुगु की एक रिपोर्ट की मानें तो इसका कारण प्रोडक्शन टीम का ‘फिल्म के स्पेशल इफैक्ट को और बेहतरीन बनाना है जिसके लिए ज्यादा समय चाहिए।
पी वासु द्वारा निर्देशित, चंद्रमुखी 2 एक तमिल हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जो रजनीकांत और ज्योतिका की फिल्म चंद्रमुखी का अगला पार्ट है। चंद्रमुखी 2 का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस और सुबास्करन ने किया है और इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज करने की प्लानिंग है।