BCA karne ke fayde | BCA करने के फायदे कैरियर के दृष्टिकोण से इतने प्रभावी है कि 21 वी सदी में यह कोर्स सर्वाधिक रोजगारपरक होता जा रहा है | स्कूल शिक्षा पास करने के बाद कम्प्युटर साइन्स में कैरियर बनाने के लिए BCA एक अच्छा विकल्प है। 12वीं या इंटर्मीडियट के बाद बीसीए यानी “बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन” की पढ़ाई की जाती है।
IT सेक्टर में बीसीए वालों के लिए जॉब के कई फायदे मिलते हैं। अगर आप भी BCA करने के बारे में सोच रहे हैं और BCA karne ke fayde के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। यहाँ BCA क्या है, BCA के लिए योग्यता, BCA करने के बाद सैलरी और कैसी जॉब मिलती है, जैसी सभी जानकारियाँ हिन्दी में दी गईं हैं।
BCA क्या होता है
BCA तीन वर्ष का स्नातक (अंडरग्रेजुएट) डिग्री कोर्स है जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किया जाता है। BCA का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (Bachelor of Computer Application) है जो एक कंप्यूटर साइंस डिग्री होती है।
BCA करने के फायदे ऐसे हैं कि IT Sector में तुरंत जॉब मिल जाती है और कम्प्युटर साइन्स में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए ये एक बेहतरीन विकल्प है।

BCA के 3 वर्ष के स्नातक डिग्री प्रोग्राम में कम्प्युटर साइन्स से जुड़ी प्रोफेशनल जानकारी दी जाती है ताकि स्टूडेंट्स भविष्य में इस फील्ड में अपना बेहतर कैरियर बना सकें।
BCA करने के लिए योग्यता
BCA एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होती है। 10+2 के बाद बीसीए कोर्स किया जा सकता है।
भारत सरकार के नियमानुसार कोई भी व्यक्ति जो BCA कोर्स करना चाहता है, उसके पास किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से इंटर्मीडियट या समकक्ष की शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है।
किसी भी राज्य शिक्षा बोर्ड जैसे कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद या बिहार बोर्ड से इंटर्मीडियट या समकक्ष की शैक्षणिक योग्यता प्राप्त होनी चाहिए। इसके अलावा CBSE या ICSE जैसे बोर्डों से भी बीसीए के लिए 10+2 की न्यूनतम योग्यता हासिल की जा सकती है।
BCA कहाँ से करें
BCA का कोर्स सरकारी और प्राइवेट दोनों यूनिवर्सिटियों से किया जा सकता है। बीसीए कराने वाले प्रमुख इंस्टीट्यूट और कॉलेज नीचे दिये गए हैं। आप इनमें से किसी भी संस्था से BCA का कोर्स कर सकते हैं।
- सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर स्टडीज एंड रिसर्च, पुणे
- क्रिस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
- लोयोला कॉलेज, चेन्नई
- जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
- प्रेसीडेंसी कॉलेज, बैंगलोर
- अमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
- अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- गोस्वामी गणेश दत्त एस. डी. कॉलेज, चंडीगढ़
- सेंट जेवियर्स कॉलेज, अहमदाबाद
- देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर
- ज़ेवियर्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन, अहमदाबाद
- गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमैंट, मुंबई
- मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज, चैन्नई
- द ऑक्सफ़ोर्ड कॉलेज ऑफ़ साइंस, बैंगलोर
अगर आप ओपन या दूरस्थ शिक्षा से BCA करना चाहते हैं तो टॉप डिस्टेंस एजुकेशन यूनिवर्सिटी ये हैं:
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), नई दिल्ली
- राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज
- तमिलनाडु ओपेन यूनिवर्सिटी (TNOU), चेन्नई
- Amity University (ऑनलाइन कोर्स)
- स्कूल ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन, भारथियार यूनिवर्सिटी, कोयंबटूर
- अलजप्पा यूनिवर्सिटी, तमिल नाडु
- सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी – डिस्टेंस एजुकेशन, जयपुर
- स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ (यूपी)
ऊपर दिये गए बीसीए के टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अलावा भी बहुत से संस्थान हैं जो BCA का कोर्स कराते हैं। लेकिन बीसीए करने के लिए किसी अच्छे कॉलेज में ही एड्मिशन लेना बेहतर होता है।
BCA की फीस कितनी है
आमतौर पर BCA की फीस 1.5 लाख से 4 लाख के बीच होती है। लेकिन सरकारी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की फीस प्राइवेट या निजी संस्थानों से कम होती है।
किसी सरकारी संस्थान या कॉलेज में BCA की 3 वर्ष की पूरी फीस मात्र 40,200 रुपये से शुरू होकर 3-4 लाख तक होती है। वहीं निजी संस्थान या प्राइवेट यूनिवार्सिटी की BCA की फीस 1.5 लाख से शुरू होकर 5 लाख तक हो सकती है।
आप चाहें तो घर बैठे ऑनलाइन या ओपन यूनिवर्सिटी से भी बीसीए का कोर्स कर सकते हैं। ओपन यूनिवर्सिटी या ऑनलाइन माध्यम से BCA की कोर्स फीस बहुत कम होती है।
BCA करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है
बीसीए के बाद प्राइवेट और सरकारी दोनों प्रकार की नौकरी कर सकते हैं। आप चाहें तो अपना व्यापार या बिज़नस भी बीसीए की पढ़ाई के बाद कर सकते हैं। BCA के बाद प्रमुख करियर विकल्प निम्नलिखित है:
- BCA के बाद सरकारी नौकरी
- प्राइवेट सैक्टर में जॉब
- फ्रीलान्सिंग
- बिज़नस/व्यापार
BCA के बाद सरकारी जॉब
जैसा कि पहले बताया जा चुका है कि BCA एक स्नातक डिग्री कोर्स है, इसलिए इसे करने के बाद आप किसी भी स्नातक योग्यता वाली सरकारी परीक्षा में शामिल होकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
BCA करने के बाद कुछ महत्वपूर्ण सरकारी जॉब्स के लिए परीक्षाएँ निम्नलिखित है:
- सिविल सेवा-UPSC
- राज्य सिविल सेवा-State PCS (जैसे UPPCS, BPSC इत्यादि)
- SSC
- CDS
- AFCAT
- रेल्वे
- IBPS PO परीक्षा (बैंक जॉब के लिए)
- IBPS Clerk परीक्षा
- विभिन्न राज्यों की पुलिस सेवा (सिपाही से लेकर डीएसपी की जॉब तक)
- राज्यों में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी जॉब
ऊपर दी गईं सरकारी जॉब्स के अलावा बीसीए करने के बाद आप सरकारी कंपनियों (PSUs) जैसे कि भारत पैट्रोलियम, इंडियन ऑइल, BHEL, MTNL, BFL, ONGC, NTPC, BSNL, SAIL, GAIL इत्यादि में जॉब पा सकते हैं।
BCA के बाद प्राइवेट सैक्टर में जॉब
BCA करने के बाद प्राइवेट सैक्टर में जॉब आसानी से मिल जाती है। अच्छी रैंकिंग वाले कॉलेज से BCA करने पर बड़ी-बड़ी कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट से जॉब मिल जाती है। अन्य कॉलेजों से बीसीए करने पर जॉब के लिए अप्लाई कर के इंटरव्यू देना पड़ता है।
कई बड़ी और मल्टीनेशनल प्राइवेट कंपनियाँ बीसीए के बाद जॉब देती हैं जिनमें टाटा कंसल्टेंसी, HP, Flipkart, Accenture, Cognizant, Capgemini, और Microsoft इत्यादि प्रमुख हैं।
BCA के बाद Freelancing
जो लोग BCA के बाद नौकरी नहीं करना चाहते, वे फ्रीलांसिंग वर्क कर सकते हैं। इसके लिए उन्हे इंटरनेट पर Upwork, Freelancer, जैसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होता है।
BCA करने के बाद सैलरी
BCA करने के बाद स्नातक को शुरुआती सैलरी 12,000 से लेकर 80,000 प्रति महीने तक मिल सकती है। हालांकि BCA करने के बाद आपकी सैलरी आपके कॉलेज और आपकी कम्प्युटर साइन्स में नॉलेज पर निर्भर करती है।
BCA के बाद नौकरी करने पर जैसे-जैसे आपका प्रमोशन होता जाएगा, वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।
BCA करने के फायदे इन हिन्दी
BCA कम्प्युटर एप्लिकेशन्स में जॉब ओरिएंटेड कोर्स है जो आपके कैरियर के लिए फायदेमंद है। BCA karne ke fayde प्राइवेट हो या सरकारी जॉब हर जगह हैं। BCA karne ke fayde हिन्दी में यहाँ दिये गए हैं:
- BCA करने से आपको अच्छी सरकारी या प्राइवेट नौकरी मिल सकती है।
- BCA करने का फायदा यह है कि आपको कम्प्युटर साइन्स की गहन जानकारी हो जाती है और आपको कम्प्युटर प्रोग्रामिंग की नॉलेज भी मिल जाती है।
- BCA करने के बाद बेहतरीन जॉब रोल मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इसके बाद सिस्टम इंजीनियर, वेब डेवलपर, सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर, प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर/एप्लिकेशन डेवलपर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर आदि जैसी विभिन्न जॉब्स रोल के लिए व्यक्ति योग्य हो जाता है। य सभी बहुत अच्छी जॉब प्रोफाइल मनी जाती हैं।
- BCA करने के फायदे ये हैं कि व्यक्ति विदेशों में ग्लोबल करियर संभावनाएं तलाश सकता है। आज पूरी दुनिया आईटी सॉल्यूशंस और कंप्यूटर एप्लीकेशन पर निर्भर है, इसलिए भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बीसीए ग्रेजुएट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। करियर की संभावनाओं को और बढ़ाने के लिए व्यक्ति विदेशों में ग्लोबल स्तर पर जॉब कर सकते हैं।
क्या बीसीए भविष्य के लिए अच्छा है?
BCA का कोर्स एक सनतक कोर्स है जिसकी डिमांड भविष्य में भी बहुत ज्यादा रहने वाली है। दुनिया में कम्प्युटर साइन्स और IT क्षेत्रों में नई संभावनाएं विकसित होती रहती हैं। इसलिए बीसीए करने के बाद नए अवसर और विकल्प मिलते रहेंगे।
हालांकि BCA करने के बाद अगर MCA या एमबीए कर लिया जाए तो और अच्छा भविष्य बन सकता है। जो लोग IT सैक्टर में रुचि रखते हैं और किन्ही कारणों से B.Tech. नहीं कर पाये हैं, उनके लिए BCA और फिर MCA कर के सॉफ्टवेर इंजीनियर बनने का रास्ता खुला रहता है।
BCA करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
बीसीए करने के बाद अच्छी सैलरी कमाई जा सकती है। प्राइवेट और सरकारी दोनों सैक्टर में बीसीए कोर्स करने वाले छात्र आसानी से 15000 से 30000 की शुरुआती सैलरी कमा सकते हैं।
कुछ बड़ी और मल्टीनेशनल कंपनियाँ BCA पासआउट को शुरू में ही 4 से 5 लाख का पैकेज देती हैं। विदेशों में भी बीसीए कोर्स करने वाले छात्रों को डेटा साइंटिस्ट और डेटा एनेलिस्ट जैसी जॉब के लिए 10-12 लाख की सैलरी का पैकेज मिल जाता है।
BCA के बाद कितनी सैलरी मिलती है यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने बीसीए किस कॉलेज से किया है और आपकी टेक्निकल स्किल्स किस लेवेल की हैं।
सरकारी क्षेत्र में बीसीए के बाद नौकरी पाने वालों की सैलरी उनकी पोस्ट और Pay Scale के अनुसार होती है। शुरुआत में ये 28000 से 80 हज़ार रुपये के लगभग हो सकती है। यह कहा जा सकता है कि अच्छी सैलरी की इच्छा रखने वालों के लिए BCA करने के फायदे बहुत हैं।
BCA के बाद कौन सी जॉब मिल सकती है?
BCA कम्प्युटर एप्लिकेशन में ग्रेजुएट या स्नातक की डिग्री होती है जिसके बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों जॉब मिल सकती है। अधिकतर लोग बीसीए के बाद प्राइवेट नौकरी करना चाहते हैं लेकिन सरकारी नौकरी के लिए भी BCA करने के फायदे हैं।
BCA करने के बाद IAS PCS जैसी सिविल सेवा की प्रतिष्ठित नौकरी भी की जा सकती है। आप चाहें तो बीसीए के बाद सरकारी बैंक मैनेजर और क्लर्क की नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा BCA करने वाले छात्र को SSC, रेल्वे, पुलिस और राजस्व विभागों में विभिन्न पदों पर नौकरी मिल सकती है।
बीसीए के बाद इन पोस्ट पर जॉब मिलती है:
- जूनियर प्रॉग्रमर
- सॉफ्टवेयर टेस्टर
- बिजनेस एनालिस्ट
- सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन
- वेब डेवलपर
- सिस्टम इंजीनियर
- वेब डिजाइनर
- सॉफ्टवेयर डेवलपर
- सिस्टम एनालिस्ट
- डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेट
बीसीए करने के बाद सरकार की ओर से ग्रेजुएट स्तर की कोई भी भर्ती में आप आवेदन कर सकते हैं। वहीं प्राइवेट सैक्टर में भी बीसीए की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए ढेरों विकल्प मौजूद हैं। BCA कोर्स करने वाले छात्रों को प्राइवेट सैक्टर में ये जॉब मिल सकती है:
- टेक्निकल सपोर्ट एक्सक्यूटिव
- आईटी सपोर्ट इंजीनियर
- सॉफ्टवेयर डेवलपर्स
- कम्प्युटर ऑपरेटर
- साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ
- कम्प्युटर प्रोग्रामर
- डेटा साइंटिस्ट
- आईटी विश्लेषक
बीसीए की 1 साल की फीस कितनी है?
अलग-अलग कॉलेजों और प्राइवेट संस्थानों में BCA कोर्स की फीस अलग-अलग होती है। बीसीए की 1 साल की फीस 15 हजार रुपये से लेकर 4.5 लाख रुपये सालाना तक होती है।
हालांकि अधिकतर सरकारी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में BCA कोर्स की 1 साल की फीस 15,000 से 80,000 के बीच होती है। वहीं अगर प्राइवेट यूनिवर्सिटी और संस्थानों की बात करें तो उनकी BCA कोर्स की फीस सरकारी यूनिवर्सिटी और महाविद्यालयों से बहुत ज्यादा होती है।
अच्छी रैंकिंग वाले टॉप BCA कॉलेजों में BCA कोर्स की कुल फीस लगभग 3 से 5 लाख रुपये के बीच है। ज़्यादातर कॉलेज छात्रों की सुविधा के लिए सेमेस्टर के हिसाब से कोर्स चलते हैं। एक बार में ये कॉलेज 2 सेमेस्टर या साल भर की फीस स्टूडेंट्स से लेते हैं।
इसके अलावा छात्र चाहें तो घर बैठे दूरस्थ शिक्षा या डिस्टेंस लर्निंग या IGNOU जैसी ओपेन यूनिवर्सिटी से अपना BCA कोर्स कर सकते हैं। इन ओपेन यूनिवर्सिटी में BCA की कोर्स फीस बहुत कम होती है।
IGNOU में 3 वर्ष के बीसीए की कोर्स फीस 40,200 रुपये है जबकि Sikkim Manipal में 3 वर्ष के ऑनलाइन बीसीए कोर्स की फीस 135000 रुपये है। Amity University में BCA की तीन साल की कुल फीस 1,60,000 है।