Home Bollywood Aspirants Season 2 Review: अब संदीप भैया छोटे नौकर लग रहें! 

Aspirants Season 2 Review: अब संदीप भैया छोटे नौकर लग रहें! 

0
Aspirants Season 2

“Aspirants Season 2: अमेज़न प्राइम वीडियो पर एस्पिरेंट्स 2 आ चूका है। इस बार जहाँ एक ओर संदीप भैया, अभिलाष की टक्कर दिखाई गई है वहीँ दूसरी ओर गुरी और एस के के बीच भी कोचीन सेंटर को लेकर कहासुनी दिखाई गई है।” 

Aspirants 2: द वायरल फ़ीवर एस्पिरेंट्स दर्शकों को इतना पसंद आया की अब उनकी मांग पर एस्पिरेंट्स 2 भी लॉन्च कर दी गयी है। एस्पिरेंट्स के पहले सीजन में संदीप भैया, अभिलाष, एसके और गुरी के लाइफ स्ट्रगल को दर्शाया गया था जिसमें उनके बिच के गहरे संबंध को भी दिखाया गया। 

लेकिन एस्पिरेंट्स 2 में वो सभी एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हो चुके हैं। राजेंद्र नगर के ये चार एस्पिरेंट्स अपने-अपने उसूलों के लिए एक दूसरे से लड़ें जा रहें है। 

Aspirants 2: संदीप, अभिलाष, एसके, गुरी के दोस्ती का अंत ! 

एस्पिरेंट्स 2′ की कहानी में डीएम अभिलाष यानी की नवीन कस्तूरिया, अधिकारी बन चुके संदीप भैया (सनी हिंदुजा) के ख़िलाफ़ खड़ा है। दोनों के बिच में मतभेद की वज़ह मजदूरों के पेन्शन को लेकर शुरू होती है। दोनों ही आधिकारिक रूप से एक-दूसरे के ख़िलाफ में खड़े हो जाते हैं।

इधर दूसरी ओर एसके और गुरी भी एक कोचीन सेण्टर के लिए झगड़ते नज़र आते हैं। 

Aspirants 2: कहानी और निर्देशन

इस बार एस्पिरेंट्स 2 की कहानी इतनी शानदार बनाई गयी है कि दर्शक इसबार फिर द वायरल फ़ीवर का शिकार हो जायेंगे। अभिलाष और संदीप भैया के बीच में लड़ाई हो जाएगी, ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा था।

एक ही घर में रहने वाले संदीप भैया जो की अभिलाष के मेंटर/भाई जैसे थे। दूसरी तरफ गुरी और एसके का भी जो कोचीन ड्रामा दिखाया गया है वो भी कमाल है। कर्की ने निर्देशन में कोई भी कमी नहीं छोड़ी है। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version